24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का मिला निर्देश

डीडीसी मनन राम की अध्यक्षता में विमर्श सभाकक्ष में सोमवार को तकनीकी विभागों के अभियंताओं के साथ बैठक आयोजित किया गया.

डुमरा: डीडीसी मनन राम की अध्यक्षता में विमर्श सभाकक्ष में सोमवार को तकनीकी विभागों के अभियंताओं के साथ बैठक आयोजित किया गया. इस दौरान डीडीसी ने स्वास्थ्य विभाग, पुल निर्माण,पथ निर्माण, बुडको, ब्रेडा, आरडब्लूडी, एनएच, पीएचईडी, भवन प्रमंडल, विद्युत, एलएईओ व अन्य विभागों की समीक्षा किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभाग कार्य की गुणवत्ता हर हाल में मेंटेन रखें. साथ ही कार्य तय विशिष्टियों के अनुरूप हो इसे सुनिश्चित करे. विभिन्न विभागों द्वारा सड़क एवं ब्रिज निर्माण से संबंधित योजनाओं की अद्धतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने सभी विभागों से संबंधित परियोजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता, भू-अर्जन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि भू-अर्जन के कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र हो सके. उन्होंने समाहरणालय परिसर एवं मर्यादा पथ की साफ सफाई का निर्देश दिया. समाहरणालय के रंग रोगन एवं साफ सफाई को लेकर भवन निर्माण को सख्त निर्देश दिए गए. वही बढ़ते तापमान के कारण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पेय जल की समस्या के निराकरण की दिशा में पीएचईडी को सख्त निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा चापाकल की संख्या, खराब एवं मरम्मती किए गए चापाकलो की संख्या से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई. आम लोगों के लिए पेयजल की उपलब्धता की दिशा में प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया. विद्युत विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि बढ़ते तापमान एवं प्रचंड गर्मी को देखते हुए विद्युत के निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित हो. बैठक में स्वास्थ्य विभाग सहित सभी तकनीकी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें