राजस्व कर्मचारियों को तीन के अंदर दाखिल-खारिज की रिपोर्ट करने का निर्देश

राजस्व एवं लगान समेत अन्य कार्यों को सुगम बनाने को लेकर सीओ रंजीत कुमार ने राजस्व कर्मचारियों कर्मियों के बीच नये सिरे से कार्यावंटन किया है.

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 8:20 PM

बैरगनिया. राजस्व एवं लगान समेत अन्य कार्यों को सुगम बनाने को लेकर सीओ रंजीत कुमार ने राजस्व कर्मचारियों कर्मियों के बीच नये सिरे से कार्यावंटन किया है. राजस्व कर्मचारियों को हिदायत देते हुए निर्देश दिया है कि दाखिल- खारिज से संबंधित रिपोर्ट आवेदन प्राप्त होने के तीन दिनों के अंदर एवं परिमार्जन रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करें. अन्यथा लोक सेवा अधिकार अधिनियम 2011 के तहत प्रतिदिन विलंब को लेकर आर्थिक दंड की अनुशंसा की जाएगी. बताया गया है कि सीओ के स्तर से सभी कर्मचारी अपने-अपने हल्का के पंचायत भवन या ग्राम कचहरी में सप्ताह में दो दिन कैंप आयोजित कर आवेदन प्राप्त करेंगे व एक सप्ताह के अंदर निष्पादन कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएंगे. इस आलोक में जारी पत्र के अनुसार राजस्व कर्मचारी आनंद कुमार कर्ण को मुसाचक एवं बेंगाही, ललन कुमार को नगर परिषद एवं पताही, संदीप कुमार को बेल डुमरवाना, पचटकी यदु, नंदवारा, अमित कुमार को अख्ता पश्चिमी (चकवा), अख्ता पूर्वी उत्तरी, विमलेश कुमार को जमुआ एवं परसौनी हल्का आवंटित किया गया है. सीओ के स्तर से सभी कर्मचारियों का मोबाइल एवं वाट्सएप नंबर जारी कर दिया गया है. वहीं, राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी राजस्व अधिकारी संदीप कुमार को निर्देश दिया गया कि है कि सभी राजस्व कर्मचारी उक्त बिंदुओं पर अनुश्रवण करेंगे. किसी भी राजस्व कर्मचारी द्वारा शिथिलता बरतने पर अधोहस्ताक्षरी को सूचित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version