अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, एसआइटी ने सात को किया गिरफ्तार

एसडीपीओ सुशील कुमार ने थाना परिसर में सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:48 PM

शिवहर/तरियानी: एसडीपीओ सुशील कुमार ने थाना परिसर में सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. जो पिछले कुछ दिनों से स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न गांवों औरा, छोटकी नरवारा आदि से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसको लेकर एसडीपीओ एवं तरियानी के पुलिस अंचल निरीक्षक रंधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 7 मोटरसाइकिल एवं 5 क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल के साथ सात चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 2 व्यक्ति भागने में सफल रहे. वहीं एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि गठित एसआईटी द्वारा छापेमारी के दौरान 31 दिसंबर को 6 मोटरसाइकिल अलग- अलग स्तर पर क्षतिग्रस्त बरामद किया गया था. जो एसआईटी के गठित टीम ने पुनः गुप्त सूचना के आधार पर औरा- पहाड़पुर के बीच चौर के क्षेत्रों में छापामारी कर सीतामढी जिला के रून्नी सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चक हुसैनपुर गांव निवासी स्व. रामग्यान सिंह के पुत्र अमित कुमार उर्फ ध्रुव कुमार, तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर निवासी रत्नेष राय के पुत्र करनेष कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्की खरारू गांव निवासी रामचन्द्र राय के पुत्र अर्जुन कुमार, तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवरसा गांव निवासी शिवबालक राय के पुत्र सुषीन्द्र कुमार, सीतामढी जिला के चोरौत थाना क्षेत्र के चोरौत निवासी शिवरतन राउत के पुत्र रामउद्देश्य कुमार उर्फ चंदन गिरफ्तार किया गया.जिसके पास से अलग- अलग स्थानों जैसे पहाड़पुर- औरा चौर आदि से चोरी के पांच मोटरसाईकिल बरामद किया गया.जबकि इसका साथी तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवरसा गांव निवासी राजश राय के पुत्र मनीभूषण कुमार उर्फ मनी भागने में सफल रहा. वहीं एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर गठित एसआईटी की टीम ने सीतामढी जिला के परसौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत परशुरामपुर एवं सीतामढ़ी जिला के चोरोत गांव में छापेमारी कर 5 मोटरसाईकिल एवं 1 मोटरसाईकिल विखंडित अवस्था में बरामद किया गया है.साथ ही एसआईटी के टीम ने चोरौत गांव से मधुबनी जिला के मधवापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधवापुर मटिहानी गांव निवासी चन्देश्वर मंडल के पुत्र संजय मंडल को गिरफ्तार किया गया है. सीतामढ़ी जिला के परसौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत परशुरामपुर निवासी कबाड़/गैरेज संचालक शत्रुधन साह भागने में सफल रहा.वही एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही पर गठित एसआईटी के टीम ने पिपराही थाना अन्तर्गत शंकरपुर बिंदी गांव में छापामारी कर विभिन्न कांडों में संलिप्त आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति कपल राय के पुत्र विजय राय को चोरी के एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.मौके पर गठित एसआईटी टीम में छापामारी के दौरान तरियानी अंचल निरीक्षक रंधीर कुमार सिंह, तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद, श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, तरियानी छपरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार, हिरम्मा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता, पुलिस कर्मी नरेंद्र कुमार, दीपक पटेल, उपेंद्र कुमार, महावीर कुमार, रितेश कुमार महतो, मुकेश कुमार सिंह, छोटन कुमार, शत्रुघ्न पासवान समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version