नैक मूल्यांकन के लिए आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ने की बैठक
नैक मूल्यांकन के लिए आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की एक बैठक हुई
सीतामढ़ी. नगर के आरएसएस साइंस कॉलेज में शुक्रवार को प्राचार्य प्रो(डॉ) त्रिविक्रम नारायण सिंह की अध्यक्षता में नैक मूल्यांकन के लिए आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की एक बैठक हुई. बैठक में प्राचार्य ने कई आवश्यक निर्देश दिए और कतिपय प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ. जिनमें पुस्तकालय को उन्नत एवं समृद्ध करना, छात्रोपयोगी पुस्तकों का क्रय, नए सत्र में छात्रों का नामांकन, शोध पत्रिका के अंकों का प्रकाशन, वेबसाइट को उन्नत बनाना, सभी शिक्षकों के लिए यूजर आइडी और पासवर्ड उपलब्ध कराने सहित एनएसएस, सांस्कृतिक एवं क्रीडा गतिविधि से संबंधित आवश्यक निर्देश भी शिक्षकों को दिए गए. बैठक में नए शिक्षकों के योगदान पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मियों ने उनका अभिवादन किया. साथ ही आगामी पांच जून को महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्र केंद्रित कार्यक्रम आयोजित करने पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की. बैठक में प्रकोष्ठ के सदस्य प्राध्यापक डॉ राजीव कुमार, डॉ राजीव रंजन, डॉ सोमेश गुंजन, डॉ ओपी प्रभाकर, डॉ ज्ञानशेखर, डॉ पंकज कुमार सिंह, डॉ जय किशोर प्रसाद, प्राे दिव्या, प्रो अखिलेश कुमार, डॉ जेके शर्मा, प्रो नदीम अहमद सहित महाविद्यालय कर्मी खुशबू कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रीति, नवनीत कुमार सिंह, नवीन कुमार, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है