सीतामढ़ी. पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान,अयोध्या के तत्वावधान में आगामी 24 दिसंबर को जानकी प्राकट्य स्थली, पुनौरा धाम में अंतरराष्ट्रीय रामायण कांक्लेव का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में पड़ोसी देश श्रीलंका व नेपाल समेत देश के छह राज्यों के लोग शामिल होंगे. उक्त आयोजन पुनौरा धाम जानकी जन्मभूमि मंदिर न्यास समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा. अध्यक्षता सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा करेंगे. वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. — संत विद्वत समागम विश्व कल्याण के लिये अंतरराष्ट्रीय रामायण कांक्लेव कार्यक्रम में संतों का समागम होगा, जिसमें शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देवगिरी, शारदा सर्वद पीठम काश्मीर, आचार्य डॉ चंद्रांशु जी महाराज, अयोध्या धाम, संत डॉ शुकदेव दास, सदस्य बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड, डॉ सुरेश पांडेय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना एवं पुनौरा धाम के महंत कौशल किशोर दास मार्गदर्शन करेंगे. — सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन संत समागम के संध्या काल में महाराष्ट्र के भजन गायन कल्पना पटवारी, सरस्वती विद्या मंदिर के नृत्य नाटिका, धोबिया लोक नृत्य यूपी के मुन्ना लाल यादव एवं मथुरा के हंसराज सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. — कार्यक्रम की तैयारियां तेज अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या के निदेशक संतोष कुमार शर्मा (आइएएस) ने पुनौरा धाम जानकी जन्मभूमि न्यास समिति के अध्यक्ष सह पीठाधीश्वर महंत कौशल किशोर दास को जिला प्रशासन व मंदिर न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन से संबंधित पत्र भेजा है. इस बाबत महंत ने शुक्रवार को बताया कि देश-विदेश से आने वाले अतिथियों का भव्य स्वागत किया जायेगा. सभी संतों व अतिथियों के रहने की व्यवस्था यात्री निवास में की जायेगी. अतिथियों के लिये जलपान व भोजन की विशेष व्यवस्था भी की जा रही है. सांस्कृतिक कार्यक्रम सीता प्रेक्षागृह में की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है