बैरगनिया : नगर पंचायत के वार्ड पांच अशोगी में कोरोना वायरस की एक मरीज को होने की सूचना पर सीएचसी प्रभारी डॉ अब्दुल बहाव मेडिकल टीम के साथ शनिवार को उसके घर पर जाकर की. डॉ बहाव ने बताया कि उसमें कोरोना वायरस का लक्षण नहीं पाया गया है. फिर भी उसे निगरानी में रखा गया है. ग्रामीणों द्वारा यह अफवाह फैला दिया गया था कि उक्त युवक मणिपुर से आया है. परंतु वह मोतिहारी से आया था. कोरोना वायरस की मरीज होने की खबर के बाद पूरे नगर में अफवाहों का बाजार गर्म था.
शनिवार को भी इंडो-नेपाल बॉर्डर के मेन नाका पर मेडिकल टीम द्वारा नेपाल से आनेवाले लोगों की जांच की गई. वही नेपाल के गौर बॉर्डर पर तैनात मेडिकल टीम ने भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल जाने वाले लोगों की जांच की. नेपाल मीडिया में भारत-नेपाल बॉर्डर को सील करने की खबरें आने से दिनभर लोग उहापोह की स्थिति में रहे. हालांकि एसएसबी के सहायक सेनानायक अनुराग, बीडीओ विजय कुमार मिश्र व थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने संयुक्त रूप से बताया कि बॉर्डर सील होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.