एसबीआइ क्लर्क की मौत को लेकर हत्या या खुदकुशी की एंगल से जांच शुरू

एसबीआइ के क्लर्क गोनू आनंद की मौत हत्या है या खुदकुशी यह पहेली बनी हुई है. हालांकि प्रेम प्रसंग में असफल होने के कारण खुदकुशी करने की बातें भी चर्चा में है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:45 PM

बैरगनिया. एसबीआइ के क्लर्क गोनू आनंद की मौत हत्या है या खुदकुशी यह पहेली बनी हुई है. हालांकि प्रेम प्रसंग में असफल होने के कारण खुदकुशी करने की बातें भी चर्चा में है. पुलिस गोनू का लैपटॉप, मोबाइल को जब्त कर उससे घटना को खंगाल रही है. गुरुवार को गोनू द्वारा पंखा से लटककर फांसी लगाकर जीवन लीला को समाप्त करने की बात को परिजन स्वीकार नहीं कर रहे हैं. मृतक के छोटे भाई रजत राज ने थाना को जो आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें लिखा गया है कि मकान मालिक संतोष कुमार द्वारा जो सूचना दी गयी तो कहा गया कि गोनू के रूम का दरवाजा बंद है, जिसे काटा जा रहा है, लेकिन आने पर पता चला कि दरवाजा खुला हुआ था और गोनू पंखा से लटका हुआ है. रजत ने यह भी उल्लेख किया है कि उनके मृतक भाई के दाएं हाथ के अंगूठा छोड़कर चारो अंगुली पर चोट व खरोच के निशान देखे गए हैं, जिससे उसकी मौत में साजिश की आशंका है. उसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारकर शव को पंखा से लटकाने की आशंका जतायी गयी है. रजत ने आवेदन में राहुल नाम के लड़के का उल्लेख करते हुए कहा कि गोनू उसी के साथ अधिक समय बिताता था. पुलिस से राहुल से अधिक जानकारी जुटाने का अनुरोध किया है. रजत ने यह भी लिखा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version