स्टेशन रोड में सेल्समैन से आइफोन व 80 हजार रुपये लूटे

मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड में पिस्टल की नोक पर सीतामढ़ी के गौशाला रोड के रहने वाले सेल्समैन अजीत कुमार को डरा कर बदमाशों ने आइफोन मोबाइल व नकदी लूट लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:49 PM

सीतामढ़ी . मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड में पिस्टल की नोक पर सीतामढ़ी के गौशाला रोड के रहने वाले सेल्समैन अजीत कुमार को डरा कर बदमाशों ने आइफोन मोबाइल व नकदी लूट लिया. एटीएम कार्ड का पिन नहीं बताने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट किया. गोली मारने की धमकी देकर उसका एटीएम में ले गया और उससे पांच बार में 50 हजार रुपये की निकासी कर ली. घटना शनिवार की रात्रि साढ़े आठ से नौ बजे के बीच की है. मामले को लेकर पीड़ित सेल्समैन ने नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. इसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस को दिये शिकायत में अजीत कुमार ने बताया है कि वह शनिवार को सिम कार्ड लेने के लिए मुजफ्फरपुर आया था. बैरिया से काम समाप्त करके रात आठ बजे जंक्शन पर पहुंचा. लिच्छवी एक्सप्रेस लेट होने की वजह से वह कुछ देर के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठ गया. वह मोबाइल पर एक दोस्त से चैटिंग कर रहा था कि दो युवक उसके पास आकर टाइम पूछा. उसने टाइम बता दिया तो दोनों वहां से चले गए. फिर, वह नाश्ता करने के लिए जंक्शन से बाहर आया तो दोनों युवक पीछे से उसके शरीर में पिस्टल सटा दिया . इशारे में धमकी देते हुए कहा कि शोर मचाया तो गोली मार देंगे. कोहरा होने के कारण किसी से वह मदद की गुहार नहीं लगा पाया. दोनों बदमाश उसको सुनसान जगह पर ले जाकर उसका आइफोन छीन लिया. इसके बाद फोन और यूपीआइ का पासवर्ड पूछा. नहीं बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद बदमाश उसके पॉकेट से एटीएम कार्ड निकाल लिया. एटीएम का पिन नहीं देने पर मारपीट करने लगा. फिर, उसको एटीएम में ले जाकर पिन डायल करवा कर खाते से पांच बार में 50 हजार उड़ा लिया. इसके बाद बदमाश उसको सड़क पर धक्का देकर मौके से फरार हो गया. बदमाश ने यूपीआइ के माध्यम से जिस अकाउंट पर रुपये ट्रांसफर किया है वह एसबीआइ में अशरफुल इस्लाम के खाते में गया है. – शाम ढलते ही स्टेशन रोड में सक्रिय हो जाते है बदमाश शाम ढलते ही स्टेशन रोड में बदमाश सक्रिय हो जाते हैं. देर रात तक चाय व गुटखा की दुकानों पर बाइक सवार संदिग्ध मजमा लगाये रहते हैं. इमलीचट्टी बस स्टैंड चौक पर भी देर रात तक संदिग्धों की जमघट लगी रहती है. लेकिन, पुलिस की ओर से उनकी चेकिंग नहीं किये जाने के कारण बदमाश एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इससे पहले भी बदमाश स्टेशन रोड से दो यात्री को पिस्टल की नोक पर अगवा करके लूटपाट किया था. दोनों सीतामढ़ी के ही रहने वाले थे. पुलिस उनका सुराग नहीं लगा सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version