बैरगनिया. नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 स्थित बैरगनिया -गौर (नेपाल) जाने वाली बाइपास सड़क पर बने गड्ढ़ों में पानी भर जाने के कारण पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. मुसाचक, भकुरहर, चिकना टोला व बलुआ टोला समेत नेपाल के सीमावर्ती गांव में जाने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि प्रतिदिन हजारों कि संख्या में लोग इस रास्ते से आवागमन करते हैं. यह सड़क इन दिनों रेलवे स्टेशन व पीआर राय डिग्री कालेज तक आने-जाने के लिए भी उपयोगी साबित हो रहा है. डिग्री कालेज की छात्रा प्रीति कुमारी ने बताया कि कॉलेज आने के लिए एक किलोमीटर अधिक दूरी तय करना पड़ता है. इस बाबत नप सभापति सिंधु गुप्ता ने बताया कि इस सड़क के निर्माण को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है. भविष्य में इसे बैरगनिया का सबसे सुंदर व मजबूत सड़क बनाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है