अगले चार दिन रहेगी उमस भरी गर्मी

जिले में इस महीने में अबतक लगातार मौसम के उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है. एक पखवाड़े तक सूरज ने आग उगला तो धरती तपती रही.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 9:23 PM

सीतामढ़ी. जिले में इस महीने में अबतक लगातार मौसम के उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है. एक पखवाड़े तक सूरज ने आग उगला तो धरती तपती रही. गर्म पछुआ हवा ने लोगों को खासा परेशान किया. इसके बाद मौसम का मिजाज बदला और शीतल पुरवा हवा चलने का सिलसिला शुरू हुआ. ओले के साथ बारिश हुई. दो-तीन दिन गर्मी और बीच-बीच में बारिश क्रम जारी है. इस क्रम में गुरुवार की सुबह चार बजे भोर में आसमान में घटा छायी और शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हुई. बारिश का सिलसिला भी पिछले करीब 10 दिन से रुक-रुककर जारी है. हालांकि, जिला कृषि विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, अगले तीन-चार दिन मौसम साफ रहने और धूप खिलने का अनुमान जताया गया है. पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिन जिले का अधिकतम तापमान करीब 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आज से धूप खिलने के कारण लोगों को दो-चार दिन पसीने वाली उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. चार दिन बाद मौसम फिर से करवट ले सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version