कई कांडों में वांछित जैक केजरीवाल उर्फ जैकी गिरफ्तार
नगर थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर कई आपराधिक कांडों में वांछित जैक केजरीवाल उर्फ जैकी को गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर कई आपराधिक कांडों में वांछित जैक केजरीवाल उर्फ जैकी को गिरफ्तार कर लिया. वह बैरगनिया नगर के सुशील केजरीवाल का पुत्र है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि छह मई को बैरगनिया थाना क्षेत्र के बैरगनिया वार्ड नंबर छह निवासी भोला प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र आदित्य राज को दीपक स्टोर गली के पास बाइक सवार तीन युवकों ने गोली मारकर जख्मी कर एक बैग छीनकर फरार हो गये थे. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी जैक केजरीवाल बैरगनिया से उसके साथ ट्रेन में आया था. सीतामढ़ी जंक्शन पर अपने तीन साथियों को आदित्य राज की पहचान कराने के बाद लौट गया था. बताया कि आरोपी जैक केजरीवाल पर सीतामढ़ी थाना में एक, डुमरा में एक, रुन्नीसैदपुर में एक व बैरगनिया थाना में रंगदारी, आर्म्स एक्ट, गोलीबारी के तहत पहले से मामला दर्ज है. वर्ष 2018 में सीतामढ़ी में बैंक मैनेजर पर गोलीबारी मामले में चिरंजीवी सागर के साथ उसे आरोपी बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है