पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के हरदिया गांव स्थित पहल फाउंडेशन परिसर में सोमवार को जन सुराज के वरीय नेता नितिश कुमार पिंटू की उपस्थिति में पंचायत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उन्होंने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का घोषणा हैं कि जब जन सुराज की व्यवस्था बनेगी तो युवाओं का पलायन बंद हो जाएगा. बिहार के युवाओं की रोजी रोजगार की गारंटी है. 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को दो हजार रुपये पेंशन प्रतिमाह मिलेगा. महिलाओं को व्यवसाय के लिए कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगी. बच्चों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की जाएंगी. 15 साल तक के हर गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क बेहतर शिक्षा की व्यवस्था किया जाएगा. 2 अक्टूबर को राजनीतिक पार्टी का रूप लेने जा रही है. मौके पर स्थानीय निवासी पिंटू कुमार समेत अन्य को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर अभय झा, अभिषेक भंडारी, बसंती देवी, राजा कुमार राउत व सुनैना देवी समेत अन्य मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है