15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारों धाम मंदिर से पुनौरा धाम तक निकली जानकी डोला यात्रा

जानकी नवमी के अवसर पर श्री विराट स्वरूप चारों धाम मंदिर, कैलाशी नगर, खैरवी की ओर से महंत कैलाश देवी के नेतृत्व में डोला यात्रा निकाली गयी.

सीतामढ़ी. जानकी नवमी के अवसर पर श्री विराट स्वरूप चारों धाम मंदिर, कैलाशी नगर, खैरवी की ओर से महंत कैलाश देवी के नेतृत्व में डोला यात्रा निकाली गयी. जानकी डोला शहर स्थित चक्र ऋषि आश्रम पहुंची, जहां महंत राम कुमार दास के नेतृत्व में शिव-शक्ति महिला कीर्तन मंडली जानकी जी की डोली व सीताराम कीर्तन रथ के साथ कोट बाजार होते जानकी स्थान मंदिर पहुंची, जहां जानकी मंदिर के परिक्रमा के बाद वहां से पुनौरा धाम पहुंंची. डोला यात्रा में अयोध्या से आए हुए महंत रामानंद दास, रामकृपाल दास, महंत भूषण दास, जगदीश दास, अनीता गुप्ता, पिंकी देवी, उषा देवी, अर्चना देवी, रेखा देवी, मीरा देवी, पुजारी राम पुकार दास, नाल वादक ममता देवी, गीत राय, गुड्डू पासवान, सिंघेश्वर राय व दर्जनों साधु-संत व आम श्रद्धालु शामिल हुए. बाजार समिति हनुमान मंदिर में संगीतमय बधाई कार्यक्रम आयोजित

सीतामढ़ी. नगर स्थित बाजार समिती हनुमान मंदिर में श्री जानकी नवमी महोत्सव के शुभ अवसर पर महंत राज नारायण दास द्वारा बधाई गीतों का संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया. राजा लुटावे अन्न धन सोनवां, रानी लुटावे कंगनमा… मिथिला में बाजे बधाइया, सुनैना मैया दे दो बधाई… इत्यादि एक से बढ़कर एक बधाई गीत प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम में नथुनी दास, सीताराम पुजारी, संतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार सुमन, संत भूषण दास, रामबालक दास व अमरेंद्र राय समेत सैकड़ों भक्त शामिल हुए. भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें