जदयू महिला सेल की जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट

जदयू की महिला सेल की जिलाध्यक्ष कामिनी पटेल के साथ गुरुवार को बैरगनिया के सेखौना गांव में कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दुर्व्यवहार करने की बात सामने आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 8:06 PM

सीतामढ़ी. जदयू की महिला सेल की जिलाध्यक्ष कामिनी पटेल के साथ गुरुवार को बैरगनिया के सेखौना गांव में कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दुर्व्यवहार करने की बात सामने आयी है. बाद में कुछ लोगों ने उन्हें को पीएचसी में भर्ती कराया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. जदयू की महिला सेल की जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार की सूचना पर पुलिस ने आरोपी स्थानीय निवासी संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शाम में डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी भी बैरगनिया थाना पहुंचे. वहां उन्होंने थानाध्यक्ष से मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने कॉल कर बुलाने के बाद घटना को दिया अंजाम

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र की है, जहां सुबह 6.30 बजे वार्ड संख्या 26 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय सिंह ने फोन करके पंचायती के लिए कामिनी पटेल को बुलाया. कामिनी पटेल के पहुंचते ही संजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ उनके साथ मारपीट व बदसलूकी शुरू कर दी. उनकी जमकर पिटाई कर दी गयी. इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. हालांकि प्रभात खबर उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो वायरल होते पुलिस भी हरकत में आयी और एक को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद कामिनी पटेल और संजय सिंह के बीच गत दिन फेसबुक पर एक-दूसरे के प्रति कड़वी टिप्पणी की बात भी सामने आ रही है.

कोट

पुलिस मुख्य आरोपित संजय सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल की जा रही है. पूर्व के विवाद को लेकर घटना की बात सामने आ रही है. दोषियों के खिलाफ नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.

मनोज कुमार तिवारी, एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version