22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला नियोजनालय में कल 100 रिक्तियों के विरुद्ध लगेगा जॉब कैंप

जिला नियोजनालय के तत्वावधान में कल आठ मई को संयुक्त श्रम भवन में हनुमान ग्रुप द्वारा रिलायंस वेयर हाउस के लिए एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

सीतामढ़ी. जिला नियोजनालय के तत्वावधान में कल आठ मई को संयुक्त श्रम भवन में हनुमान ग्रुप द्वारा रिलायंस वेयर हाउस के लिए एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिला नियोजन पदाधिकारी नंदकिशोर साह से मिली जानकारी के अनुसार, इस जॉब कैंप में कंपनी द्वारा 100 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है. जिले के शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए यह एक अच्छा अवसर है कि वे इस जॉब कैंप के माध्यम से रोजगार पा सकते हैं. जॉब कैंप में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को अपने साथ बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, बैंक अकाउंट, दो पासपोर्ट साइज फोटो व जिला नियोजनाल से निबंधन की छायाप्रति लाना होगा.कंपनी द्वारा पिकर व हेल्पर पद के लिए 100 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है. शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं व आइटीआई, उम्र 18 से 30 वर्ष, वेतन पिकर के लिए 16500 से 19500 व हेल्पर के लिए 15500 रुपये प्लस बोनस 1000 रुपये, रूम रेंट 600 रुपये व एक टाइम का लंच फ्री की सुविधा निर्धारित की गयी है. कार्यक्षेत्र बैंगलोर बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें