जिले के सात अस्पतालों में न्यायिक पदाधिकारियों की होगी कैशलेस इलाज

न्यायिक पदाधिकारियों को भी अब जिले के सात अस्पतालों में कैशलेस इलाज का लाभ मिल पाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इन अस्पतालों की सूची तैयार की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 7:42 PM

सीतामढ़ी. न्यायिक पदाधिकारियों को भी अब जिले के सात अस्पतालों में कैशलेस इलाज का लाभ मिल पाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इन अस्पतालों की सूची तैयार की है. अस्पतालों को सूचीबद्ध करने से पहले स्वास्थ्य विभाग की जिलास्तरीय टीम ने अस्पतालों का निरीक्षण किया है और वहां उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की. न्यायिक पदाधिकारियों को यह सुविधा जल्द मिलेगी. आयुष्मान विभाग के हेड शानू सिंह ने बताया कि सीतामढ़ी जिले में सात अस्पताल को सूचीबद्ध किया गया है. जिसमें सुविधाओं के साथ अपेक्षित मानक के अस्पतालों को सूचीबद्ध की गयी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर स्थित पोपलर हार्ट क्लिनिक, आरके प्रकाश, सुबोध मेमोरियल अस्पताल, सियाराम हास्पिटल, जनता मल्टीसीटी हास्पिटल, प्रशांत हास्पिटल व डुमरा के कैलाशपुरी में स्थित दास यूरोलांजी हास्पिटल को इलाज के लिए सूचीबद्ध की गयी है. वैसे जिले में पहले से कई अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड योजना की तहद सूचीबद्ध किया गया है. जानकारी के अनुसार पूरे राज्य में न्यायिक पदाधिकारी के कैसलेस इलाज के लिए 361 हास्पिटल चिन्हित किया गया है. जिसमें से सात सीतामढ़ी जिले में चिन्हित की गयी है. न्यायिक पदाधिकारी और उनके परिजनों को अब इन अस्पतालों में बीमा के आधार पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यदि वे चाहें तो इन सूचीबद्ध अस्तालों के अलावा दूसरे अस्पतालों में भी इलाज करा सकेंगे. जिसका भुगतान इलाज के बाद किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version