रून्नीसैदपुर में कलयुगी बेटे ने मां को गोली मारकर किया जख्मी

जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सुम्हौती गांव में बुधवार की शाम एक कलयुगी बेटे ने मां को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.‌

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:48 PM

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर. जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सुम्हौती गांव में बुधवार की शाम एक कलयुगी बेटे ने मां को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी महिला स्थानीय निवासी गगन सहनी की 45 वर्षीया पत्नी संजू देवी है. इलाज के लिए उसे नगर के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि महिला के गर्दन में गोली लगी है. आपरेशन की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. वहीं, जख्मी महिला के पति गगन सहनी ने बताया कि शाम 5.00 बजे के करीब पुत्र हीरालाल सहनी आपसी विवाद में गोली मारकर फरार हो गया. उस समय घर पर हम नहीं थे. पता चलने पर इलाज के लिए सीतामढ़ी लाये हैं. बताया कि आरोपी कोई काम नहीं करता है. रुपये के लिए घर में हमेशा लडाई झगड़ा करता रहता है. वह चोरी व लूटपाट भी करता है. आरोपी मुझे व मां को जान से मारने की फिराक में रहता है, ताकि हम दोनों के नहीं रहने पर जमीन जायदाद बेच दे. रुन्नीसैदपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि आपसी विवाद में पुत्र ने मां को गोली मारी है. जिसका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version