25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमलदह की बीएलओ का नियोजन रद्द

स्थानीय बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद ने कमलदह पंचायत की बीएलओ भारती कुमारी का नियोजन तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

बथनाहा. स्थानीय बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद ने कमलदह पंचायत की बीएलओ भारती कुमारी का नियोजन तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बीडीओ ने बताया कि भारती देवी की ओर से कारण बताओ नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं आया तो उनपर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाएगी. — क्या है पूरा मामला. बताया गया कि कमलदह पंचायत की दो बार मुखिया रहीं रानी देवी, भाजपा नेता माधवेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष मृगेंद्र मणि, जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा के पूरे परिवार समेत स्थानीय वार्ड सदस्य समेत कुल 13 लोगों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है. जानकारी के बाद स्थानीय मुखिया कुशीला देवी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम से इसकी शिकायत की गयी. शिकायत में रंजिश और आपसी मतभेद के कारण पंचायत की बीएलओ भारती कुमारी एवं बीएलओ सुपरवाइजर सह पंचायत सचिव ज्योति चौरसिया पर जानबूझकर मतदाता सूची से नाम हटाने का आरोप लगाया गया. मुखिया द्वारा डीएम को बताया गया कि पंचायत सचिव की कार्यशैली ठीक नहीं होने के कारण उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व पंचायत सचिव को हटाने के लिए प्रखंड कार्यालय को पत्र तामिल करायी गयी थी. जिनके नाम मतदाता सूची से हटाये गये हैं, उनमें भाजपा नेता मानवेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया रानी देवी, उनके बेटे क्षितिज गुंजन व प्रीतीश पूजन, पैक्स अध्यक्ष मृगेंद्र मणि अमर, नरेंद्र सिंह, जाप नेता राघवेंद्र सिंह, उनकी पत्नी नीतू सिंह व धीरेंद्र सिंह समेत संजीव कुमार सिंह, अरविंद कुमार, मंजु देवी व रवि कुमार का नाम शामिल है. — केंद्र संख्या-70 की आशा कर्मी भी है बीएलओ . बताया गया कि भारती देवी केंद्र संख्या-70 की आशा कर्मी भी हैं. इस संबंध में स्थानीय एसएचसी के बीसीएम कृष्णंदन कुमार ने बताया कि गैर-जिम्मेदाराना हरकत के लिए भारती देवी पर कार्रवाई की जाएगी. — सीओ की जांच में दोषी पायी गयीं बीएलओ . सीओ अमरदीप कुमार ने मतदाता सूची से हटाए गए लोगों के घर जाकर शिकायतों का जायजा लिया. सीओ ने बताया कि बीएलओ भारती देवी दोषी पायी गयी हैं. उन पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें