अपह्त लड़की बरामद, कोर्ट में आरोपित को बताया पति

शादी की नीयत से अपह्त लड़की को स्थानीय पुलिस ने बरामद कर कोर्ट में स्वीकारोक्ति बयान के लिए उपस्थित कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:00 PM

पुपरी. शादी की नीयत से अपह्त लड़की को स्थानीय पुलिस ने बरामद कर कोर्ट में स्वीकारोक्ति बयान के लिए उपस्थित कराया. पुलिस द्वारा पूछताछ में अपहृता ने बताया कि वह स्वेच्छा से गौरी शंकर नाम के युवक से शादी की है और दोनों पति पत्नी के रूप में रह रहे हैं. गौरतलब है कि अपहृता की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें शादी की नीयत से उसकी बेटी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है. बच्चों के विवाद में दबिया से प्रहार कर किया घायल बेला. थाना चित्र के चांदी राजवाड़ा गांव में बच्चों के विवाद में मारपीट हो गयी. इस घटना में मोहम्मद अत्ताउल्लाह जख्मी हो गया. घायल का इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया. मामले को लेकर अताउल्ला की पत्नी नाहिद खातून ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें जेठानी साहिस्ता खातून, भैंसुर मोहम्मद जियाउल्लाह के अलावा साहिस्ता के पिता परिहार थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी मोहम्मद अरबी अख्तर, मोहम्मद हसीन अख्तर उर्फ गुलाब, मोहम्मद वसीम एवं बदरे आलम को नामजद किया है. बताया है कि बच्चों को लेकर जेठानी साहिस्ता से विवाद हो गया. साहिस्ता ने मायके फोन कर पिता एवं भाइयों को बुला लिया. सभी आकर नाहिद खातून के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगा. बीच बचाव करने आए नाहिद के पति मोहम्मद अत्ताउल्लाह को दबिया से प्रहार कर जख्मी कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version