अगवा युवक की हत्या कर शव फेंका
नगर थाना क्षेत्र के भैरो कोठी गांव से बुधवार की शाम अपहृत मुकेश कुमार झा के पुत्र शुभम कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी है.
सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के भैरो कोठी गांव से बुधवार की शाम अपहृत मुकेश कुमार झा के पुत्र शुभम कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी है. शव को बथनाहा थाने के रानी पुल के समीप फेंक दिया. उसके सीने में दो, एक-एक गोली पेट, जांघ में व तलवे में लगी थी. सभी गोलियां शरीर के आर-पार कर निकल गयी हैं.
अपहरण की रात से शुभम की तलाश में जुटी पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद कर लिया है. घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल, दो खोखा व एक बदमाश का खून से रंगा जैकेट भी बरामद किया है. घटनास्थल पर पहुंचकर एफएसएल की टीम ने भी जांच की. कुल मिलाकर पुलिस के तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के कारण घटना का खुलासा तकरीबन कर लिया गया है. गिरफ्तार बदमाशों में भैरोकोठी का अंकित झा, आदित्य झा व सूरज साह का नाम शामिल है.
रातभर तलाश में जुटी रही पुलिस
सदर एसडीपीओ एक रामकृष्णा ने बताया कि 18 दिसंबर की शाम नगर थाने के शुभम झा (18) के घर से लापता होने की सूचना मिली. देर रात तक एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर गायब युवक की तलाश शुरू कर दी गई. गुरुवार को सुबह उसका शव रानी पुल के पास मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना में शामिल उसके तीन दोस्तों को नेपाल भागने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर ली गयी है. मुख्य अभियुक्त का खून लगा जैकेट भी कुम्मा पुल के नीचे पोखर से बरामद किया गया है. पूछताछ कर और साक्ष्य संकलन किया जा रहा है.
कोट-गिरफ्तार बदमाशों ने बताया है कि उनकी शुभम झा के रिश्ते की बहन से बातचीत होती थी. इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि परिजनों का कहना है कि जमीन व अन्य कारणों से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.
रामकृष्णा, एसडीपीओ 1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है