बेलसंड. न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में बेलसंड पुलिस ने दो अलग- अलग जगहों पर छापामारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पहला आरोपी पताही पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी शुभम पासवान के पुत्र अनिकेत कुमार व दूसरा भंडारी पंचायत के वार्ड एक निवासी लक्ष्मण राय का पुत्र कमलेश कुमार है. कमलेश पर स्थानीय थाने में लूट, अपहरण, आर्म्स एक्ट का मामला पहले से दर्ज है. स्कूल के समीप नेपाली शराब के साथ दो तस्कर
दो गिरफ्तार
सुप्पी. थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि विष्णु सिंह टोला निवासी लखींद्र पासवान को नशे में मोहनीमंडल से गिरफ्तार किया गया है और नन्हकार सिमरदह के महेश राम को न्यायालय से निर्गत वारंट के आलोक में गिरफ्तार किया गया है. दोनो व्यक्ति को कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
शराब बरामद, तस्कर फरारसीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के भूपभैरो गांव में छापेमारी कर 87 लीटर शराब बरामद की. वही अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भागने में कामयाब हो गया. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शराब को जब्त कर थाने लाया गया. वही फरार आरोपी को पकडने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है.
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार कियासीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बसवरीया चौक पर छापेमारी कर 5 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी अरुण गुप्ता के पुत्र गोलूु कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
वारंटी गिरफ्तारबाजपट्टी. थाना क्षेत्र के पथराही गांव निवासी मनोहर राय को उसके आवास से रविवार की देर रात गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था. यह गिरफ्तारी एएसआई पंकज कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई.
–शराब के नशे में तीन गिरफ्तारबैरगनिया. थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी नशे के हालात में उस्मान खान के पुत्र खुशमुद्दी खान, अब्दूल सतार खान के पुत्र अब्दुल कादिर खान व शेराजूल खान के पुत्र नौशाद खान को स्थानीय थाने की पुलिस ने जमुआ गांव स्थित पुल के पास से शराब के नशे में पकड़ कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि थाने की गश्ती टीम जब जमुआ बाजार होते हुए पूल के पास पहुंची तो वहां कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसे पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तीनों के विरुद्ध बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है