नाबालिग लड़की का अपहरण, पिता व पुत्र पर लगाया आरोप
महिंदवारा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है.
रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. लड़की के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. कहा कि पांच मई की रात्रि करीब नौ बजे जब वे अपने घर पहुंचे तो अपनी पत्नी को रोते हुये पाया. पूछने पर उसकी पत्नी ने बताया कि शाम करीब सात बजे थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी देवेंद्र कुंवर व उनका पुत्र अभिषेक कुमार व मनीष कुमार एक चार पहिया वाहन से उसके दरवाजे पर पहुंचे व उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री से साथ चलने को कहा. बताया कि रिश्तेदारी में चलना है. जब लड़की बोली कि मेरे पिता घर पर नहीं हैं, अपनी मम्मी से पूछ लेती हूं, तब चलेंगे. इस पर आरोपितों ने उसे पकड़ कर जबरन गाड़ी में बैठा लिया. लड़की की मां के द्वारा विरोध करने पर आरोपितों ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया व जबरन लड़की को गाड़ी में बैठाकर फरार हो गये. पीड़ित पिता ने दावा किया है कि आरोपितों ने उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण शादी की नीयत से या बेचने की नियत से कर लिया है. फिलवक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है. नाबालिग लड़की अगवा, पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक लड़की के अपहरण को लेकर उसके पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें ग्रामीण प्रिंस कुमार को आरोपी बताया है. बताया गया है कि सूचक जब प्रिंस कुमार के घर पहुंचा तो उसके पिता शंकर शाह, जमुना देवी एवं मनीषा कुमारी ने गाली-गलौज की तथा मारपीट भी की. प्राथमिकी में सीतामढ़ी में लड़की को छुपाए जाने की बात भी लिखी है. घटना का अनुसंधान पीएसआइ सपन कुमार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है