डुमरा में भतीजा ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर चाचा को मार डाला
डुमरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में सोमवार की रात भतीजा ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर चाचा की हत्या कर दी.
सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में सोमवार की रात भतीजा ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर चाचा की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उक्त विवाद पैसे के लेन-देन को लेकर बताया गया है. वैसे पुलिस की जांच के बाद ही घटना के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा. मृतक का नाम धर्मेंद्र बताया गया है. वहीं, हत्या का आरोप भतीजा चंदन पर लगा है. इसकी पुष्टि डुमरा थानाध्यक्ष ने की है. बताया गया है कि धर्मेंद्र कुमार(करीब 37 वर्ष) पिता राम शोभित महतो सूद पर पैसा लगाने का काम करता था. उसका चंदन से पैसा का पुराना विवाद चला आ रहा था. सोमवार को धर्मेंद्र सरेह से घर लौट रहा था. इसी दौरान दोनों में पैसे को लेकर कहासुनी हो गयी. भतीजा चंदन का व्यवहार ठीक नहीं देख चाचा धर्मेंद्र ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और शांत भी हो गया. हालांकि बाद में चंदन ने मौका पाकर चाचा धर्मेंद्र पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है