मोमो खाकर घर लौट रहे युवक को चाकू मारकर मोबाइल छीना
मेहसौल थाना क्षेत्र के सीओ ऑफिस गली में शनिवार की देर रात मोमो खाकर घर लौट रहे एक युवक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया.
सीतामढ़ी. मेहसौल थाना क्षेत्र के सीओ ऑफिस गली में शनिवार की देर रात मोमो खाकर घर लौट रहे एक युवक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया. युवक ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों द्वारा उस युवक को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक को दो जगह चाकू लगी हैं.जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के शंकर चौक कला मंदिर वार्ड नंबर 11 निवासी लालबाबू राय के पुत्र धीरज पटेल उर्फ छोटू पटेल के रूप में की गयी है. जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. मेहसौल थानाध्यक्ष फैराज हुसैन ने बताया कि तीन बदमाशों द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों की पहचान कर ली गयी है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटनास्थल पर से एक मोबाइल बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है