Loading election data...

पुपरी में चालक मोनू की हत्या मामले में सुरसंड का कुंदन गिरफ्तार

विगत शुक्रवार की रात्री में निर्माणाधीन सड़क 527 सी पर चोरौत बारात जा रहे एक कार चालक की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:20 PM

पुपरी. विगत शुक्रवार की रात्री में निर्माणाधीन सड़क 527 सी पर चोरौत बारात जा रहे एक कार चालक की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. आरोपी सुरसंड थाना क्षेत्र के धनारी निवासी मदन कुमार सिंह के पुत्र कुंदन कुमार उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया गया है. –चालक मोनू के पास था कुंदन का कुछ आपत्तिजनक वीडियो

इस संबंध में एसडीपीओ अतनु दत्ता ने थाना में प्रेसवार्ता कर घटना के संबंध में बताया कि 22 नवंबर की रात निर्माणाधीन सड़क 527 सी पर भिट्ठा जलालपुर पुलिया पर अपराधियों ने बारात जा रहे एक कार चालक पर कई राउंड फायरिंग कर चालक रुन्नीसैदपुर के माधोपुर सुल्तानपुर निवासी मोनू कुमार उर्फ आलोक की हत्या कर दी थी. इस संबंध में सुल्तानपुर के ही घटना के समय कार में सवार राहुल वर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. इसके बाद थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार सिंह ने नेतृत्व में दरोगा मनोज कुमार, रंजीत कुमार सिंह का एक टीम बनाया गया.

–वीडियो वायरल करने की मोनू दे रहा था धमकी

उनके अनुश्रवण में टीम ने मानवीय व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापेमारी कर आरोपी कुंदन को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक मोनू के पास आरोपी कुंदन के परिवार का कुछ आपत्तिजनक वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था. इसको लेकर आरोपी ने हत्या का प्लान तैयार किया. घटना की रात उसी प्लान के अनुसार चोरौत जाने से पहले नानपुर से कार का पीछा कर उसकी हत्या करायी गयी. घटना का मुख्य सरगना कुंदन है. उसने शूटर, लाइनर समेत कई अपराधियों के नाम बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. मौके पर दरोगा मनोज कुमार, रंजीत कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version