रीगा(सीतामढ़ी). मार्शल आर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित ब्लैक बेल्ट टेस्ट में जिले के रीगा प्रखंड की ललिता कुमारी को बिहार सरकार के खेल मंत्रालय के विभागीय प्रमुख अविनाश कुमार ने ब्लैक बेल्ट पुरस्कार से पटना में सम्मानित किया हैं. रीगा प्रखंड के बुलाकीपुर पंचायत की ललिता ने 2004 में यूनिसेफ द्वारा आयोजित दिल्ली में विश्व कराटे चैंपियन का खिताब 110 देशों की लड़कियों को हराकर जीती थी. विश्व विजेता ललिता कुमारी मांझी परिवार से आती हैं. –घास काटने के बहाने चली जाती थी जगजगी केंद्र सोनबरसा प्रखंड के कन्हौली गांव निवासी भदई माझी की पुत्री ललिता कुमारी प्रखंड की पहली मैट्रिक पास लड़की है, जो दलित समुदाय से आती है. महिला समाख्या के तहत प्रत्येक जूडो कराटे प्रतियोगिता में भाग लेते हुए वह कीर्तिमान रच चुकी है. ललिता कुमारी ने बताया कि माता-पिता बचपन में घास काटने को भेज देती थी. लेकिन मैं जगजगी केंद्र पर जाकर चोरी छिपे पढ़ लिया करती थी. बचपन से ही पढ़ने की मुझमें ललक थी. उसके बाद साक्षरता अभियान से मेरी पढ़ाई प्रारंभ हुई. –डीएम अभिलाषा ने घर पहुंचकर बढ़ाया था सम्मान जूडो-कराटे में विश्व चैंपियन का खिताब मिलने के बाद तत्कालीन डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा घर पर मिलकर प्रोत्साहित किया था. ललिता ने बताया कि मेरी जीवनी सरकारी विद्यालयों के वर्ग चार में इंग्लिश माध्यम से पाठ्य पुस्तकों में पढ़ाई जाती है. मशहूर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने ललिता की लिखी पुस्तक संघर्ष करो आगे बढ़ो का विमोचन किया था. सीएम नीतीश कुमार व तात्कालीन सीएम राबड़ी देवी भी ललिता को सम्मानित कर चुके हैं. ललिता की शादी रीगा प्रखंड के बुलाकी पुर गांव निवासी ब्रजेश मांझी से 2010 में हुई. ललिता ने कहा कि जूडो कराटे सीखाने के लिए जिलास्तर पर एक विद्यालय चलाना चाहती हूं. फिलहाल ललिता एक शिक्षिका बनकर जीवनयापन कर रही है. उन्हें दुख है कि मेरी प्रतिभा का और निखार होता. समाज को जो देना चाहती थी, वह नहीं दे पा रही हूं. अखबार के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहती हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है