सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर व्यवसायियों की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए दिया पत्र

सांसद लवली आनंद ने केंद्र सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी से मुलाकात कर शहर में सड़क निर्माण से व्यवसायियों की होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पत्र दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 11:23 PM

शिवहर. सांसद लवली आनंद ने केंद्र सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी से मुलाकात कर शहर में सड़क निर्माण से व्यवसायियों की होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पत्र दिया है. जिसमें सांसद ने कहा कि शिवहर संसदीय क्षेत्र में एनएच- 207 (ए) के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य शुरू होने की प्रक्रिया में है. यह सड़क शिवहर मुख्यालय के बाजार होकर बनाने का निर्णय हुआ है. इससे बड़े पैमाने पर व्यवसायीकरण विस्थापित का शिकार हो रहे हैं. हैवी ट्रैफिक के कारण भविष्य में आम जनों को भीषण जाम की समस्याओं से जुझना पड़ेगा. जिला मुख्यालय जाने में भी दुर्घटना की संभावना रहेगी. इसलिए इस पथ को एनएच- 106 महनदपुल, महुअरिया, सुंदरपुर होते हुए फतहपुर में जोड़ दिया जाए, तो इस समस्या से जहां आम जनों को निजात मिलेगा. वहीं, व्यवसायी वर्ग भी विस्थापित होने से बच जाएंगे और शहरी क्षेत्र का विकास भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version