Viral Video: बारिश में रील बना रही थी लड़की, तभी आसमान से गिरी बिजली, बाल-बाल बची जान

सोशल मीडिया पर सीतामढ़ी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की रील बना रही है. तभी अचानक से वहां ठनका गिरता है.

By Anand Shekhar | June 27, 2024 6:16 AM

Viral video Of Lightning In Sitamarhi: युवाओं में इन दिनों रील बनाने का काफी क्रेज है. इसके लिए कई बार युवा अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की रील बनाती नजर आ रही है. उसी दौरान आसमान से तेज बिजली गिरती है. लेकिन किस्मत से वह किसी तरह बच जाती है.

बना रही थी रील और आसमान से गिरा ठनका

सीतामढ़ी जिले में मानसून सक्रिय हो गया है. बुधवार सुबह से दोपहर तक जोरदार बारिश हुई. इस बारिश में जिले के परिहार प्रखंड के सिरसिया बाजार निवासी मुखिया राघवेंद्र भगत उर्फ ​​कमल भगत की बेटी सानिया कुमारी अपने पड़ोसी देवनारायण भगत की छत पर नाच-गाकर बारिश का आनंद ले रही थी. उसकी सहेली मोबाइल पर इसका रील बना रही थी. उसी समय अचानक तेज बिजली गिरी. संयोग से यह बिजली थोड़ी दूर पर गिरी, जिससे लड़की बाल-बाल बच गई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सतर्क रहने की सलाह भी दे रहे हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Viral-Video.mp4
Viral video Of Lightning In Sitamarhi

सीतामढ़ी में अभी जारी रहेगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में अगले चार से पांच दिनों तक जिले में हर दिन न्यूनतम पांच से अधिकतम 20 मिमी बारिश का अनुमान है. बुधवार को सुबह से दोपहर तक तेज बारिश हुई. मानसून की इस मेहरबानी से किसान काफी खुश हैं. इस बारिश के बाद अब धान की रोपाई भी जल्द शुरू हो जाएगी. खेतों में लगी सूख रही धान की नर्सरी और मक्का, मूंग, गन्ना आदि सब्जी की फसलों को संजीवनी मिल गई है. दो दिनों की बारिश के बाद खेतों में लगी फसलें लहलहाने लगी हैं.

Also Read: Viral Video: बारिश में बगैर भिगोए ऑफिस पहुंचाती है ये ‘छतरी वाली बाइक’

Next Article

Exit mobile version