23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से शराब व नेपाली बियर बरामद, चार गिरफ्तार

थाना पुलिस ने कार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुअनि राजीव कुमार पांडेय के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

सुप्पी. थाना पुलिस ने कार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुअनि राजीव कुमार पांडेय के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें बताया गया है रात्रि गश्ती के दौरान सोमवार को गश्ती के दौरान कार पुलिया से टकरा गया. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने के बाद उक्त वाहन से शिवहर निवासी गाड़ी में सवार अरविंद कुमार व अशोक कुमार वहां से बाहर आए. इस बीच गांव के तीन व्यक्ति द्वारा गाड़ी की डिक्की से कुछ लेकर भागते हुए देखा गया. सशस्त्र जवानों द्वारा भाग रहे तीन व्यक्तियों में दो लोगों का पीछा कर पकड़ लिया गया. तीसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा. भाग रहे व्यक्तियों की पहचान थाना क्षेत्र के मनियारी गांव निवासी विशेश्वर चौधरी के पुत्र सुशील चौधरी व नागेंद्र बैठा के पुत्र विजय बैठा रूप में की गयी. गिरफ्तार लोगों के पास से चार किंगफिशर व तीन नेपाली बियर कुल मात्रा 3.5 लीटर बरामद किया गया. वहीं, कार की तलाशी के क्रम में 15 बोतल किंगफिशर बरामद किया गया. साथ उक्त गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति शराब के नशे में था. पुलिस टीम ने कार (बीआर 06बीएक्स 1792) जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें