सीतामढ़ी/बैरगनिया. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं बटालियन व स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात को संयुक्त कार्रवाई में देसी राइफल, जिंदा गोली, खोखा व मोबाइल के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के चकवा पुनर्वास गांव निवासी मुख्तार खान के पुत्र तम्मना खान के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामशंकर कुमार ने बताया कि वंशी चाचा सेतु के पास घेराबंदी कर उक्त तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य तस्कर अंधेरा का लाभ उठा कर भाग निकला. गुप्त सूचना मिली थी कि वंशी चाचा सेतु के नीचे हथियारबंद तस्कर शराब की तस्करी में संलिप्त है. सूचना पर एसएसबी जवानों के साथ मिलकर घेराबंदी कर कार्रवाई की गयी. कार्रवाई टीम में एसएसबी लक्ष्मीपुर कैंप 20वीं बटालियन के उप कमांडेंट आलोक कुमार सिंह, प्रपुअनि मनीता कुमारी व सशस्त्र बल भी शामिल रहे. आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है