सीएसपी संचालक से एक लाख की लूट

बसंतपट्टी चौक स्थित कृष्णा फ्यूल पेट्रोल पंप के नजदीक कवाड़ा दुकान के पास बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक पंकज कुमार सिंह से आर्म्स का भय दिखाते हुए एक लाख रुपये लूट लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:15 PM

पुरनहिया : बसंतपट्टी चौक स्थित कृष्णा फ्यूल पेट्रोल पंप के नजदीक कवाड़ा दुकान के पास बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक पंकज कुमार सिंह से आर्म्स का भय दिखाते हुए एक लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की. घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार व थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. इस दौरान घटना स्थल से पुलिस ने 7.65 एमएम का एक खाली खोखा बरामद किया है. थाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है. जिससे अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जा सके. घटना सोमवार करीब 11:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. जब सीएसपी संचालक बैंक ऑफ़ बड़ौदा बसंतपट्टी शाखा से पैसा निकासी कर अपने पुरनहिया स्थित सीएसपी सेंटर पर आ रहे थे. इसी बीच घटना स्थल के करीब आते ही बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें बाइक से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. फिर अपराधियों और सीएसपी संचालक पंकज के बीच गुत्थम गुत्था हुई. इस दौरान एक अपराधी ने गोली फायर कर दिया, जो उनके हेलमेट से टकराते हुए निकल गयी. इसके बाद दूसरे अपराधी ने आर्म्स उनके सीने से लगा दिया. सीएसपी संचालक पंकज सिंह ने लैपटॉप व मोबाइल सहित पैसे वाला बैग फेंक दिया. पैसा वाला बैग लेकर अपराधी फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version