फाइनेंस बैंक के मैनेजर से 1.22 लाख कैश, टैब व मोबाइल की लूट
बेखौफ अपराधियों ने फाइनेंस बैंक के मैनेजर से 1.22 लाख कैश, एक टैब एवं एक मोबाइल लूट लिए.
परिहार (सीतामढ़ी). बेखौफ अपराधियों ने फाइनेंस बैंक के मैनेजर से 1.22 लाख कैश, एक टैब एवं एक मोबाइल लूट लिए. घटना बीते 13 जनवरी संध्या सात बजे की है. घटना को बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया. पहचान छुपाने के लिए दोनों ने अपने मुंह बांधे हुए थे. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आराम से भाग निकले. मामले को लेकर पीड़ित वैशाली जिला के तिषिऔता थाना अंतर्गत चकैया गांव निवासी राहुल कुमार ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, राहुल भारत फाइनेंस कंपनी के परवाहा चौक स्थित ब्रांच में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत है. घटना वाले दिन राहुल केंद्र से कलेक्शन कर अपनी बाइक से वापस ब्रांच लौट रहा था. इसी बीच परिहार-जगदर पथ में रमनैका गांव के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछे उसका बैग लूट लिया और भाग निकले. बैग में एक लाख 22 हजार 94 रुपये के अलावा कंपनी का टैबलेट, बायोमेट्रिक चार्जर एवं पर्सनल मोबाइल था. बता दें कि इससे करीब 15 दिन पूर्व 31 दिसंबर 2024 को नोनाही पानी टंकी के समीप अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 60 हजार नकद एवं मोबाइल लूट लिए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है