रीगा में पिस्टल के बल फाइनेंस बैंक के कर्मी से 1.3 लाख की लूट

जिले के रीगा थाना क्षेत्र के पकड़ी व इजहरिया गांव के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने फाइनेंस बैंक के कर्मी से पिस्टल के बल 1.3 लाख रुपये लूट लिए.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 7:36 PM

सीतामढ़ी/रीगा. जिले के रीगा थाना क्षेत्र के पकड़ी व इजहरिया गांव के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने फाइनेंस बैंक के कर्मी से पिस्टल के बल 1.3 लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश पिस्टल लहराते भाग निकले. पीड़ित कर्मी की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के मेथौरा धनुषी गांव निवासी रामाश्रय राय के पुत्र शिवम कुमार के रुप में की गयी है. वह उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में कार्यरत है. उसने पुलिस को जानकारी दी है कि वह बैंक के बकाया पैसा रिकवरी करने इजरहिया गांव पहुंचा था. समूह लोन का पैसा वसूल कर वह सीतामढ़ी लौट रहा था. इसी बीच इजहरिया-पकड़ी पथ में अपाचे सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 1.3 लाख रुपये लूट कर भाग निकला. पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version