बोखड़ा में सीएसपी कर्मी से 1.70 लाख की लूट
थाना क्षेत्र के गोरहौल कब्रिस्तान के पास अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े बोखड़ा सीएसपी के कर्मी से पिस्तौल के बल पर 1.70 लाख रुपया लूट लिया.
बोखड़ा. थाना क्षेत्र के गोरहौल कब्रिस्तान के पास अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े बोखड़ा सीएसपी के कर्मी से पिस्तौल के बल पर 1.70 लाख रुपया लूट लिया. जाते वक्त बदमाश कर्मी के बाइक की चाबी भी छीनकर ले गये. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश वहां से मठ्ठा पाेखर रायपुर की ओर भाग निकले. बताया गया कि बोखड़ा गांव के सीएसपी संचालक रामनेक साह के कर्मी मनोज कुमार शुक्रवार की दोपहर पीएनबी बैंक बनौल से अपने निजी खाता से रुपया निकाल कर अपनी ग्लैमर बाइक से बनौल से गोरहौल के रास्ते बोखड़ा के लिए जा रहे थे. तभी उजले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा करते हुए गोरहौल कब्रिस्तान के पास सुनसान जगह पर पिस्तौल के बल पर बैग में रखे रुपया लूट लिया. सूचना मिलने पर पहुंचे बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार एवं डायल 112 नंबर की पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी करते हुए छापेमारी संभावित स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी, इसी दौरान बनौल पेट्रौल पंप से मठ्ठा पाखर रायपुर की ओर जाने वाली रास्ते में एक गुटखा की दुकान के पास सड़क के किनारे से पुलिस ने एक उजला रंग की अपाची बाइक को जप्त कर लिया है. जो बदमाशों की बतायी जा रही है. हालांकि बदमाशों की गिरफ्तारी नही हो सकी है. सूचना मिलने के बाद पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता भी घटना स्थल पर पहुंचे एवं पीएनबी बनौल शाखा के अलावा अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को बदमाशों की पहचान के लिए जांच की. डीएसपी ने बताया की एक संदेहास्पद उजला रंग की अपाची बाइक जप्त किया गया है. सीएसपी कर्मी से लूट मामले में शामिल बदमाशों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार ने कहा की छापेमारी जारी है. शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिए जायेगा.