पुपरी में पिस्टल के बल फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 2.62 लाख की लूट
स्वाभिमान फाइनेंस जाना कंपनी के कर्मी (कलेक्शन एजेंट) से पिस्टल के बल पर 2.62 लाख रुपये लूट लिया.
पुपरी. सोमवार की देर शाम अपराधियों ने नगर स्थित राजबाग मोहल्ला में थाना के सामने व एसडीपीओ आवास से महज कुछ सौ फीट की दूरी पर स्वाभिमान फाइनेंस जाना कंपनी के कर्मी (कलेक्शन एजेंट) से पिस्टल के बल पर 2.62 लाख रुपये लूट लिया. इस दौरान विरोध करने पर कर्मी के साथ मारपीट की तथा फरार हो गया. इस संबंध में फाइनेंस कंपनी के जोनल हेड चंदन कुमार मंगलवार को स्थानीय थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार, नगर में संचालित स्वाभिमान फाइनेंस जाना कंपनी के कर्मी जितेंद्र कुमार ठाकुर व रितेश मिश्रा रुपये लेकर ग्राहक सेवा केंद्र में जमा करने जा रहे थे. इस दौरान उक्त स्थान पर पूर्व से घात लगाये बैठे एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसकी बाइक को हथियार के बल पर रुकवा लिया और फिर उसके साथ लूटपाट करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ मारपीट की और उसके बैग में रखे रुपये लेकर भाग निकला. एसडीपीओ अतनु दत्ता ने बताया कि घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बकौल एसडीपीओ, लूट के घटना के आधा घंटा के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. जबकि घटनास्थल थाना से चंद कदमों के दूरी पर है, जो संदेहास्पद प्रतीत होता है. वहीं, कर्मी जितेंद्र कुमार ठाकुर से लूट की बात कही जा रही है. वह शराब के नशे की स्थिति में था, जिसे पूछताछ करने बाद मेडिकल जांच करायी गयी. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है