एमोजोन कंपनी के गोदाम में घुसकर 3.50 लाख की लूट

नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक के पास स्थित एमोजोन कंपनी के गोदाम में घुसकर हथियारों से लैस बदमाशों ने लगभग

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:56 PM

सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक के पास स्थित एमोजोन कंपनी के गोदाम में घुसकर हथियारों से लैस बदमाशों ने लगभग 3.50 लाख रुपये लूट लिया. घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की बतायी जा रही है. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू किया है. कंपनी के कर्मी भवदेपुर निवासी नूर मोहम्मद ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे एक बाइक पर सवार तीन युवक कंपनी के गोदाम परिसर में पहुंचे. थोड़ी देर बाद कमरे में घुसकर गन प्वाइंट पर सभी कर्मी को एक तरफ खड़ा कर दिया. फिर बारी-बारी से कैश काउंटर से करीब 3.50 लाख रुपये लूट लिया. इस दौरान कर्मी के साथ मारपीट भी की गयी. बाद में आगे से कमरा बंद कर फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि कंपनी के दफ्तर व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी है. इसमें तीन युवकों की संलिप्तता सामने आयी है. बदमाशों को पकडने के लिए वरीय अधिकारी की निर्देश पर पुलिस की एक टीम बनायी गयी है, जो बदमाशों को पकडने के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के समय एमोजोन कंपनी में करीब पांच कर्मी काम कर रहे थे. सदर एसडीपीओ-1 ने बताया कि लूट होने की बात सामने आयी है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. पीड़ित पक्ष के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version