पुपरी(सीतामढ़ी). नगर के झझिहट (भेटुआ-डोरपुर रोड) के पास मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने पीपल्स फोरम फाइनेंस बैंक के ब्रांच में घुसकर हथियार के बल करीब 3.80 लाख रुपये लूट लिए. बाइक से आये तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने कर्मियों के साथ हाथापायी कर दो मोबाइल भी छीन कर बाइक पर सवार होकर भाग गये. सूचना मिलने पर एसडीपीओ अतनु दत्ता, थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. पुलिस टीम बगल के एक विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर छापेमारी शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक, ब्रांच ऑफिस खुलने के समय सुबह करीब 10 बजे तीन युवक कार्यालय में घुस गये. इसके बाद शाखा प्रबंधक पवन कुमार व एरिया मैनेजर विश्वजीत नायक को हथियार के बल पर बंधक बना काउंटर के दराज से रुपये निकाल लिये.
मोबाइल को रास्ते में फेक दिया
अपराधियों ने दोनों बैंक कर्मियों के साथ मारपीट कर कार्यालय के अन्य कमरे में रखा आलमीरा, दरवाजे की कुंड़ी आदि तोड़ पैसे की तलाशी भी किया. करीब आधे घंटा तक तलाशी के बाद अपराधियों ने दोनों कर्मियों से मोबाइल छीन टीवीएस अपाचे बाइक पर सवार होकर महारानी स्थान होकर भाग निकला. इस क्रम में एक महंगे मोबाइल को अपराधियों ने भागने के दौरान रास्ते में फेक दिया. जिसको पुलिस लोकेशन के जरिये यदुपट्टी से बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि मैनुअल, तकनीकी आधार पर मामले की जांच चल रही है. घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी को भी देखा गया है. इसके लिये टीम भी गठित कर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है