Lover Murder Case: प्रेमिका से मिलने पहंचे युवक का हाथ काटा, फिर गला दबाकर दे दी मौत
Lover Murder Case: उमेश के परिजनों ने बताया कि उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिससे प्रेमिका के माता पिता नाराज थे. इसके प्रेमिका से मिलने पहुंचे उमेश की धारदार हथियार से हाथ काट दिया.
Lover Murder Case: सीतामढ़ी. जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 तीन टोली में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान परशुरामपुर निवासी सूरज साह के 19 वर्षीय पुत्र उमेश साह के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उमेश का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिससे प्रेमिका के माता पिता नाराज थे. इसके प्रेमिका से मिलने पहुंचे उमेश की धारदार हथियार से हाथ काट दिया. इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी.
खुदकुशी का एंगल देने की हुई कोशिश
बताया जाता है कि फिर शव को खुदकुशी का एंगल देने के उद्देश्य से घर पर फेंक दिया. थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया कि सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा. थाने में प्रेमी पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें प्रेमिका पक्ष के महंग साह, गौरीशंकर साह, तेतरी देवी व कुसमी कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाया है. सभी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
पहले भी हुई है ऐसी घटना
सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र में हुई उस खौफनाक वारदात को लोग अभी भूले नहीं हैं. दिसंबर में यहां एक युवक ने अपने दोस्त की चचेरी बहन से प्रेम प्रसंग के चलते उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी थी. मृतक की पहचान पिन्टू कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई, जो सिराही गांव का रहने वाला था. आरोपी निकेश राम, मृतक का जिगरी दोस्त था. निकेश की चचेरी बहन और पिन्टू के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिससे निकेश नाराज था.
Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर