प्रेमिका ने बदला बयान तो प्रेमी ने की आत्महत्या करने की कोशिश

प्रेम-प्रसंग में एक युवक ने ब्लेड से खुद की गर्दन व बांह काट ली. पुलिस ने उसे पीएचसी, डुमरा में भर्ती कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 10:09 PM

सीतामढ़ी. प्रेम-प्रसंग में एक युवक ने ब्लेड से खुद की गर्दन व बांह काट ली. पुलिस ने उसे पीएचसी, डुमरा में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जेल ले जाया गया. इस घटना के पूर्व भी युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जख्मी युवक की पहचान मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के पिरौखर गांव के जीतन मंडल के पुत्र छेदी मंडल के रूप में हुई है. — क्या है यह पूरा वाकया

बताया गया है कि छेदी मंडल का पुपरी थाना क्षेत्र के एक महादलित लड़की से करीब छह माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उक्त युवक का यह आचरण लड़की के परिजन को नागवार लगा था. इसको लेकर लड़की की मां ने युवक के खिलाफ पुपरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस उसे शनिवार को गिरफ्तार की थी. उसे थाना हाजत में रखा गया, जहां उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. यानी उक्त युवक ने अपने को शीशा से हाथ काटकर जख्मी कर लिया था. जख्मी हालत में पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था.

— शौचालय में फिर किया कांड

इलाज के बाद अस्पताल से उसे मुक्त कर दिया गया. पुलिस उसे ( छेदी मंडल) लेकर जेल गेट पर पहुंची, तो उसने शौच का बहाना बनाया. पुलिस इस शातिर युवक की चालाकी को नही समझ सकी. पुलिस उसे जेल के अंदर ही शौच करने की सलाह दी, लेकिन वह बाहर ही शौच करने की जिद पर अड़ गया. दरअसल, उसे शौच नही करना था, बल्कि आत्महत्या करना था. अंतत: उसकी जिद के आगे पुलिस झुक गयी. पुलिस उसे शौच कराने के लिए समाहरणालय के समीप एक शौचालय में लेकर पहुंची. युवक ने शौचालय में कमरा को अंदर से बंद करने की कोशिश की, लेकिन उसके साथ रहे चौकीदारों ने गेट खोलकर ही शौच करने को कहा. हालांकि शातिर युवक के आगे चौकीदार फिर हार गए. युवक गेट को सटा कर शौच करने के बदले ब्लेड से अपनी गर्दन व नस को काट लिया. गहरा जख्म होने पर उसने चिल्लाया, तो पुलिस शौचालय में पहुंची. वह खून से सराबोर हो चुका था. पुलिस द्वारा उसे तुरंत डुमरा पीएचसी ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जेल ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version