बिस्किट फैक्ट्री का मशीन व सामान चोरी, प्राथमिकी
डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरा विशनपुर गांव निवासी रत्नेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है.
सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरा विशनपुर गांव निवासी रत्नेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी में बिस्किट फैक्ट्री का सारा मशीन एवं सामग्री भाड़े पर देने और सही समय भाड़ा नहीं देने के बाद सारा मशीन एवं सामग्री चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खिरकांवा गांव निवासी मिथिलेश महतो, डुमरा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर वार्ड नंबर 15 निवासी दर्शन कुमार तथा मुरादपुर निवासी दिनेश सिंह को आरोपित किया है. चोरी गयी संपत्ति का मूल्य आठ लाख रुपये बतायी गयी है. 38 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार मेजरगंज. गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने मुख्यालय बाजार स्थित प्रावि कन्या के समीप से 38 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान स्थानीय प्रदीप महतो के रूप में की गयी. इस संबंध में गिरफ्तारी दल में शामिल अधिकारी एसआइ विजय कुमार के बयान पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा रविवार को तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है