22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पागल कुत्ते ने महिला, बच्चा समेत 50 को काटा

शहर में पागल कुत्ते ने गुरुवार को दर्जनों लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. इनमें बच्चे, युवा व महिलाये शामिल हैं.

पुपरी. शहर में पागल कुत्ते ने गुरुवार को दर्जनों लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. इनमें बच्चे, युवा व महिलाये शामिल हैं. पीएचसी में देर शाम तक 50 से अधिक लोग एंटी रैबिज का इंजेक्शन लगवाने पहुंचते पहुंचते दिखे. नगर के बसंत चौक, स्टेशन रोड, नगर परिषद चौक, कर्पूरी चौक, सिनेमा रोड, मस्जिद रोड आदि स्थानों पर कुते ने लोगों को काटा है. अस्पताल में जिन लोगों को कुत्ता काटने के बाद इंजेक्शन लगाया गया उसमें कर्पूरी चौक के पवन कुमार, मजरा के मीनू कुमारी, शिवनगर अर्पित कुमार, बेदौल जयकिशोर मंडल, बहेड़ा पप्पू, पुपरी दीपक कुमार, चैनपुरा गौतम कुमार, मानिकपुर मो सादिक, मधुबनी राम शंकर, पुपरी शोभा देवी, झझिहट सतीश झा, बलहा लक्ष्मण, फातिमा सिद्दकी, ठिकहा शमशेर, सिंगियाही अंबिका कुमार, पुपरी उमेश कुमार, खुशबू, बौरा मदन साह, गाढ़ा रामबाबू साह, बलहा लव कुमार, नारायणपुर शंभा देवी, बनौल मो अजुउद्दीन, चंदौना संजू कुमारी, गंगटी ताजमा खातून, बेलमोहन साजन कुमार, सरहौल सैफ अली, रामनगर कृष कुमार, बहेड़ा भिखर पटेल, पुपरी संजय, सन्नी, रवि, वैष्णवी कुमारी, रुद्रप्रताप, खुशी कुमारी, नविता कुमारी, विकास कुमार, अंशु प्रिया, बछाड़पुर गौरव कुमार, बहेड़ा अफसाना खातून, रतबाड़ा मजीद अंसारी, पुपरी के गर्भू ठाकुर, अमृता कुमारी, छोटे राम और सुरेंद्र कुमार आदि शामिल है. पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कफील अख्तर अंसारी ने बताया कि गुरुवार को 50 से अधिक लोगो को कुत्ता काटने के कारण इलाज किया गया है. कहा कि अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन की कमी नही है. सभी को यह वैक्सीन लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें