15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-नेपाल के सीमावर्ती नागरिकों के बेहतर जीवन के लिए सोचें दोनों सरकारें : माधव नेपाल

नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर के नगरपालिका भवन के सभागार में भारत-नेपाल मैत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बैरगनिया/रौतहट. नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर के नगरपालिका भवन के सभागार में भारत-नेपाल मैत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल ने कहा कि भारत-नेपाल के सीमावर्ती नागरिकों के बेहतर जीवन के लिए दोनों देश की सरकार को सोचना चाहिए. बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले भारत तथा नेपाल के नागरिकों का बेटी रोटी का संबंध है. सभी प्रकार के पर्व त्योहारों से धार्मिक आयोजनों में दोनों देशों के लोग एक दूसरे के सहयोग करते रहते हैं, परंतु कुछ वर्षों से इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात भारतीय व नेपाली सशस्त्र प्रहरियों द्वारा अवागमन तथा दैनिक उपयोग की फूटकर सामानों के आवाजाही को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं. यह कार्य दोनों देशों के लिए किसी भी स्तर पर उचित प्रतीत नहीं होता है. विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि हमलोग दोनों देशों के नागरिकों के उन्नति के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. वर्तमान समय में हमारे पड़ोसी देशों से संदिग्ध नागरिकों की आवाजाही अवैध रूप से भारत-नेपाल के बैरगनिया- गौर बार्डर से होने बात सामने आयी है. हम जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है सीमावर्ती इलाकों सहित भारत-नेपाल संबंध में मधुरता बनाए रखने में अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहें. हमलोगों के बीच सामाजिक आर्थिक के साथ साथ धार्मिक साझेदारी प्राचीन काल से चली आ रही है. इसे बरकरार रखना जरूरी है. इसके साथ ही नपं बैरगनिया के पूर्व अध्यक्ष बशीर अंसारी द्वारा आगामी भारत नेपाल मैत्री संवाद भारतीय क्षेत्र बैरगनिया में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी उपस्थित लोगों द्वारा समर्थन किया गया. इस मौके पर सीमावर्ती बैरगनिया प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत मुखिया, नप क्षेत्र के वार्ड पार्षदों के साथ साथ नप सभापति सिंधु गुप्ता, गौर मेयर शंभू साह कानू सहित दोनों देशों के दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें