बाजपट्टी- कुम्मा पथ पर मधुबन पुल जर्जर
स्थानीय शहीद रामफल मंडल चौक से कुम्मा जाने वाले मुख्य पथ में मधुबन बाजार के समीप अधवारा नदी पर निर्मित पुल काफी जर्जर हो चुकी है.
बाजपट्टी. स्थानीय शहीद रामफल मंडल चौक से कुम्मा जाने वाले मुख्य पथ में मधुबन बाजार के समीप अधवारा नदी पर निर्मित पुल काफी जर्जर हो चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रखंड क्षेत्र का अति महत्वपूर्ण यह पुल किसी भी समय ध्वस्त होकर बड़े दुर्घटना को अंजाम दे सकता है. सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों किनारे बना लोहे की रेलिंग सड़ कर टूट रही है. पूर्व में 28 जुलाई 2022 को मधुबन बाजार गुरुवार की देर शाम एक व्यक्ति का पुल से गिर कर मौत हो गई थी, जिसकी पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कोरिया लालपुर निवासी गर्भु मुखिया के रूप में की गई थी. जबकि कई व्यक्ति अब तक घायल भी हो चुके हैं. हालांकि पूर्व में पुल का आंशिक रूप से मरम्मत की गयी थी, पर अब पूर्ण रूप से मरम्मत करायी गयी है और न ही तोड़ कर निर्माण ही कराया जा रहा है. वनगावं उत्तरी पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि मोहन कुमार, वार्ड महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार दास, रूपेश चौबे, दीपेश शास्त्री रंजीत कुमार, रमेश जायसवाल व नरेश जायसवाल समेत अन्य ने कहा कि पुल की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि इसके ऊपर से भारी वाहनों का परिचालन नहीं होनी चाहिए, पर लगातार भारी वाहनों का परिचालन जारी है. भारी वाहनों के परिचालन से अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं, गुरुवार व एवं रविवार को बाजार के दिन पुल दोनों तरफ लोग कचरा डाल देते हैं, जिसके चलते नदी में पानी कम व कचरा अधिक दिखती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है