30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मारकर बैग लूटने के मामले में मुख्य आरोपित गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने शहर के मेनरोड स्थित दीपक स्टोर गली के समीप बाइक सवार तीन युवकों द्वारा गोली मारकर बैग छीनने के मामले में दर्ज कांड

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शहर के मेनरोड स्थित दीपक स्टोर गली के समीप बाइक सवार तीन युवकों द्वारा गोली मारकर बैग छीनने के मामले में दर्ज कांड के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपित की पहचान जिले के परसौनी थाना अंतर्गत मदनपुर गांव निवासी महेंद्र भगत के पुत्र प्रभु भगत के रूप में की गयी है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार की देर शाम सूचना मिली थी कि बोहा टोला पुल के पास आरोपित युवक अपने एक मित्र के साथ आया है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस की टीम वहां पहुंची. पुलिस की जीप को देखकर आरोपित भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित व्यक्ति पर शहर के चर्चित चिकित्सक डा शिवशंकर महतो पर अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से जख्मी करने के आरोप में भी पूर्व से मामला दर्ज है. बता दें कि बीते छह मई को जिले के बैरगनिया थाना अंतर्गत बैरगनिया नप अंतर्गत वार्ड छह निवासी भोला प्रसाद के करीब 19 वर्षीय पुत्र आदित्य राज को दीपक स्टोर गली के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर बैग छीनकर फरार हो गये थे. इस घटना में आदित्य राज गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. पुलिस ने इस घटना के लाइनर बैरगनिया निवासी सुशील केजरीवाल के पुत्र जय उर्फ जैक केजरीवाल को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

आठ बोरी शराब बरामद, तस्कर फरार

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने रविवार की रात शहर के अंबेडकर चौक के समीप से एक कार से आठ बोरी शराब बरामद किया है. हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही तस्कर पुलिस को चमका देकर भागने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें