मुखिया से रंगदारी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
नीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र की आवापुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया जकाउल्लाह जकी से मनरेगा कार्य
पुपरी. स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र की आवापुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया जकाउल्लाह जकी से मनरेगा कार्य मे रंगदारी मांगने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का आरोपी शाहपुर गांव के स्व इदरीस के पुत्र मो असलम को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, मुखिया जकाउल्लाह वार्ड 10 में मनरेगा कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उसी क्रम में कार्य के एवज में 4.50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी. साथ ही रंगदारी नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. नामजद आरोपी मो असलम ने अपने साथियों के साथ हथियार से फायरिंग करते बाइक से मदारीपुर की ओर चले गए. इस घटना को लेकर मुखिया ने स्थानीय थाना में कांड संख्या 262/24 दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है