बिजली धावा दल पर हमले का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
गिद्धा फुलवरिया गांव में बिजली चोरी रोकने हेतु छापेमारी करने गयी टीम पर हमला करने के मामले में आरोपित राजकिशोर सहनी के पुत्र अविनाश सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के गिद्धा फुलवरिया गांव में बिजली चोरी रोकने हेतु छापेमारी करने गयी टीम पर हमला करने के मामले में आरोपित राजकिशोर सहनी के पुत्र अविनाश सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रून्नीसैदपुर दक्षिणी के कनीय विद्युत अभियंता विजय कुमार के बयान पर इस संबंध में थाना में कांड संख्या 7/25 दर्ज की गयी थी. मालूम हो कि विगत नौ जनवरी को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रून्नीसैदपुर दक्षिणी के जेइ विजय कुमार व सहायक विद्युत अभियंता वासिफ फरीदी के नेतृत्व में विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया था. गिद्धा फुलवरिया निवासी राजकिशोर सहनी के पुत्र ब्रजमोहन कुमार के आवासीय परिसर पर छापेमारी की गयी थी. जहां ब्रजमोहन कुमार द्वारा स्मार्ट मीटर से पहले तार जोड़कर अपने औद्योगिक प्रतिष्ठान मुर्गी फार्म में विद्युत का उपयोग करते पाया गया. जांच के क्रम में हीं आरोपितों के द्वारा लाठी, डंडा लेकर जांच दल पर हमला कर दिया.जांच टीम के सदस्यों के साथ मारपीट की व सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है