बिन बाढ़ तुरकौलिया पंचायत का मुख्य पथ टूटा, तीन गांवों का संपर्क बाधित
प्रखंड अंतर्गत तुरकौलिया पंचायत की माधोपुर, लत्तीपुर व सोनबरसा गांव को पंचायत से जोड़ने वाली एकमात्र लाइफलाइन सड़क बिना बाढ़ के ध्वत हो गया है.
बथनाहा. बिहार में पुल और सड़क ध्वस्त होने की सूचना आम है. इसी क्रम में प्रखंड अंतर्गत तुरकौलिया पंचायत की माधोपुर, लत्तीपुर व सोनबरसा गांव को पंचायत से जोड़ने वाली एकमात्र लाइफलाइन सड़क बिना बाढ़ के ध्वत हो गया है. घटना सोमवार की है. जिस स्थान पर सड़क ध्वस्त हुई है, वहां बाढ़ का पानी भी नहीं आया है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार राय, बुलेंद्र सदा, दीपू झा, अंकित झा आदि पंचायतवासियों ने बताया कि सड़क का पुनर्निमार्ण करीब दो-ढ़ाई साल पहले हुआ था. कहीं भी योजना बोर्ड नहीं लगा हुआ है, जिससे पता चल सके कि सड़क किस वर्ष, कितनी लागत और किन मानकों के अनुसार बनी है. सड़क ध्वस्त होने से स्कूली बच्चों को स्कूल व कोचिंग-ट्यूशन और किसानों एवं पशुपालकों को खेतों तक जाने-आने में परेशानी होगी. फिलहाल रास्ता अवरुद्ध हो गया है. पंचायतवासियों ने बताया कि ध्वस्त होने के बाद तस्वीर से ही सड़क निर्माण में बरती गयी अनियमितता स्पष्ट रूप से दिखायी दे रहा है. मुखिया पति राजू कुमार राय ने बताया कि शीघ्र ही इसकी शिकायत अधिकारियों से करेंगे और जल्द से जल्द आवागमन सुचारू करने के लिए जरूरी कदम उठायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है