6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के बीच होगा मक्का बीज का वितरण

कृषि संबद्ध विभागों में संचालित योजनाओं के प्रगति व उसकी अद्यतन स्थिति को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई.

डुमरा. कृषि संबद्ध विभागों में संचालित योजनाओं के प्रगति व उसकी अद्यतन स्थिति को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. साथ ही कृषि यंत्र बैंक स्थापना के लिए गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति, पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य व केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत गठित किसान उत्पादक संघ के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की भी बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम रिची पांडेय ने खरीफ फसल आच्छादन, उर्वरक उपलब्धता, वितरण, अनुदानित दर पर कृषि यंत्र वितरण, कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के लिए आवेदित लाभुकों के स्वीकृति पत्र निर्गत करने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, बीज वितरण व प्रधानमंत्री किसान सम्मान समेत विभिन्न घटकों की समीक्षा किया. खरीफ मौसम में मक्का फसल के खेती के लिए प्रोत्साहित करने के संबंध में किसानों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. उर्वरक की समीक्षा के क्रम में सीमावर्ती प्रखंडों में अवस्थित प्रत्येक खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की गहन जांच के लिए जांच टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया गया.

खरीफ बीज वितरण के समीक्षा के क्रम में डीएओ ब्रजेश कुमार ने बैठक में बताया कि मक्का को छोड़ कर अन्य सभी फसलों के बीज का दो-चार दिनों में शत-प्रतिशत वितरण कर दिया जाएगा. मक्का फसल के लिए किसानों को विशेष प्रोत्साहित करते हुए मक्का बीज वितरण किया जाएगा. कृषि यांत्रीकरण योजना के तहत डीएम ने सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण को ससमय लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में पूर्व में स्थापित कृषि यंत्र बैंक से लाभान्वितों के संबंध में जांच करना सुनिश्चित करें कि वास्तव में निर्धारित दर पर हीं किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है.

सितंबर तक 70 फीसदी मिट्टी नमूना जांच का निर्देश

सहायक निदेशक रसायन को निदेशित किया गया कि सितंबर माह तक निश्चित रूप से 70 प्रतिशत मिट्टी नमूना जांच करते हुए मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को वितरित करना सुनिश्चित करें. मृदा स्वास्थ्य कार्ड नीति आयोग में भी इंडिकेटर के रूप में संसूचित है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समीक्षा के क्रम में अयोग्य किसानों से ली गई राशि के वसूली के संबंध में निदेशित किया गया कि अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अनुमंडल स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए नोडल पदाधिकारी अधिकृत है. इसीलिए संबंधित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अपने अनुमंडल में अयोग्य लाभार्थी के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करेगें.

किसानों के लिए 10 जुलाई को आयोजित होगा कैंप

केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत गठित किसान उत्पादक संघ के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की समीक्षा के क्रम में डीडीएम नाबार्ड के द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिले में गठित किसान उत्पादक संघ के संबंध में बताया गया. उन्होंने बताया कि जिले में 12 किसान उत्पादक उत्पादक संघ है जिसके लिए एक स्पेशल ड्राइव चलाकर विभिन्न योजनाओं का लाइसेंस, बैंक से ऋण व सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़ना है. इसके लिए एक कैंप का आयोजन 10 जुलाई को किया जाएगा, ताकि एफपीओ को उसे जोड़ा जाए. डीएम के द्वारा सभी एफपीओ की समीक्षा की गई एवं प्रगति पर अफसोस जताया गया. उन्होंने आदेश दिया कि सभी एफपीओ में बिजनेस को बढ़ाया जाए व सरकार के कृषि, पशुपालन, मत्स्य व उद्यान के योजनाओं से जोड़ा जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि एफपीओ में सीड प्रोसेसिंग किया जाता है तो उसे किसानों को काफी फायदा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें