सुरसंड. भिट्ठा थानांतर्गत श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी पंचायत के हनुमान नगर मियाजी टोल वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गयी. जिसमें दुकान में रखा लैपटॉप, बैट्री, इनवर्टर, काउंटर में रखा नकद व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान समेत करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आग बुझने से पूर्व ही सारा सामान जलकर राख हो गया. दुकानदार हबीबुल रहमान ने बताया कि वह ऑनलाइन से संबंधित कार्य करता है. उसका दुकान आवासीय परिसर में है. देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिसमें लैपटॉप, इनवर्टर, नकद व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान समेत करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना की पुष्टि करते हुए पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार यादव ने बताया कि अग्निपीड़ित द्वारा सीओ व थाना को आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है