प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों के लिए शीतल जल की व्यवस्था करें : डीआरएम
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने शुक्रवार की दोपहर में यात्री सुविधाओं को लेकर स्थानीय रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया.
सीतामढ़ी. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने शुक्रवार की दोपहर में यात्री सुविधाओं को लेकर स्थानीय रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान मंडल इंजीनियर विजय शंकर सिंह व वाणिज्य अधीक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव के साथ कई अधिकारी मौजूद थे. डीआरएम के द्वारा प्लेटफार्म पर लगे शुद्ध पेयजल के नल की जांच की गयी. जांच में कुछ नल में खराबी होने पर उन्होंने संबंधित कर्मी पर नाराजगी दिखाई. वहीं भीषण गर्मी में सभी प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों के लिए शीतल जल की व्यवस्था करने का निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम प्लेटफार्म व आसपास के क्षेत्रों में गंदगी देखकर वह भड़क गये. उन्होंने साफ-सफाई करने वाली एजेंसी प्रभाकर इंटर प्राइजेज को सख्त हिदायत देते हुये प्लेटफाॅर्म व परिसर में साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही. बताया गया कि डीआरएम द्वारा यात्री सुविधाओं के मद्देनजर समस्तीपुर, दरभंगा व सीतामढ़ी जंक्शन का निरीक्षण कर स्थानीय रेल अधिकारी को यात्री सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. मौके पर स्टेशन अधीक्षक नीतीश्वर कुमार सिंह, ट्रैफिक इंसपेक्टर फरीन्द्र झा, आरपीएफ प्रभारी थानाध्यक्ष ललित झा सहित कई स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है